Amit Goyal

Amit Goyal

Friday, 14 February 2014

Valentine Day Special

जिंदगी क़े इस सफ़र में 
जब किसी का हाथ थामने को दिल चाहे 
जब किसी के साथ कदम मिलाने को दिल चाहे 
जब किसी को हमसफ़र बनाने को दिल चाहे 
तो शायद ये प्यार है 

लम्हों की बारिश में किसी के साथ भीग जाने को दिल चाहे 
ख्वाइशों के आइने में सिर्फ उसी का चेहरा नजर आये 
उसकी हर एक अदा में खो जाने को दिल चाहे 
उसके हर एक एहसास में बस जाने को दिल चाहे 
तो शायद ये प्यार है 

उसकी एक हँसी के लिए कुछ भी कर जाने को दिल चाहे 
उसके ख्वाबों को अपना बना लेने को दिल चाहे 
उसकी ख़ुशी के लिए मिट जाने को दिल चाहे 
तो शायद नहीं..... यही प्यार है...!!!

No comments:

Post a Comment