अक्सर बहुत सी बातें अनकही रह जाती हैं
बहुत सी ख्वाइशें अधूरी रह जाती हैं
ज़ज्बात लफ्जों में बयां हो नहीं पाते
और ज़िन्दगी बस यूँ ही गुजर जाती है
बहुत खुशनसीब होते हैं वो जिनके कुछ ख्वाब हो जाते हैं पूरे
किसी कि तो एक आरज़ू भी पूरी हो नहीं पाती है
ज़िन्दगी
एक हक़ीक़त जिसमे ज़ीना मजबूरी है
एक ख्वाब जो ख्वाब में ही पूरा हो सकता है
एक सवाल जिसका जवाब खुद एक सवाल है
कुछ यादें जिन्हे बार बार जीने को दिल चाहे
कुछ जज्बात जो कभी पूरे नहीं हो सकते
बहुत सी ख्वाइशें अधूरी रह जाती हैं
ज़ज्बात लफ्जों में बयां हो नहीं पाते
और ज़िन्दगी बस यूँ ही गुजर जाती है
बहुत खुशनसीब होते हैं वो जिनके कुछ ख्वाब हो जाते हैं पूरे
किसी कि तो एक आरज़ू भी पूरी हो नहीं पाती है
ज़िन्दगी
एक हक़ीक़त जिसमे ज़ीना मजबूरी है
एक ख्वाब जो ख्वाब में ही पूरा हो सकता है
एक सवाल जिसका जवाब खुद एक सवाल है
कुछ यादें जिन्हे बार बार जीने को दिल चाहे
कुछ जज्बात जो कभी पूरे नहीं हो सकते
No comments:
Post a Comment