Amit Goyal

Amit Goyal

Sunday, 23 March 2014

We all are bound with our fate, but we are supposed to act as if we are not. Today i read somewhere that "It is not in the stars to hold our destiny but in ourselves"...I think may be this is true but only to some extent, not completely. I am a true believer of destiny. If The Fault Is In Our Stars nothing can help us. The only thing which is in our hands, is to accept the things, which are falling apart us due to our destiny irrespective of weather they are good or bad. we can't change our future, we can only alter it to a little bit by our serious efforts.

Tuesday, 11 March 2014

Dedicated to mom and dad on marriage anniversary 

लम्हों की बारिश में आज
फिर से है वो पल आया 
जो है आपके इस प्यारे रिश्ते का साक्षी 
और याद हर लम्हे की जो साथ बिताया 

जिंदगी के इस सफ़र में हमें 
आपसे बहुत कुछ समझ आया 
प्यार क्या है, विश्वास क्या है 
हमारा ये दिल आपसे ही तो जान पाया 

परछायी भी छोड़ देती है साथ अँधेरे में 
पर चाहे दिन हो या रात 
चाहे दुःख की हो आँधी, चाहे ख़ुशी की हो बरसात
एक सच्चे हमसफ़र की तरह हमने 
आपको एक दूसरे के साथ में पाया 

लफ़्ज़ों में बयां हो नहीं सकती 
आपके रिश्ते की खूबसूरती 
नज़र ना लगे इस रिश्ते को कभी 
जिस रिश्ते को खुदा ने इतनी शिद्दत से बनाया 

हम जो भी हैं आज बस आपसे ही हैं 
आपने ही ज़िन्दगी की राहों पे चलना सिखाया 

हर ख्वाब हर ख्वाइश पूरी हो आपकी 
दुआ है बस इतनी रहे आप पर 
हर पल उस रब का साया  

Monday, 10 March 2014

Yaadein
Remembering the short memories is the best way to live past...
ज़िन्दगी के पन्नों को फिर से पलटने का मौका हैं यादें 
कुछ अहसासों को फिर से जीने का मौका हैं यादें 
किसी के पास ना होने पर भी उसे महसूस करने का जरिया हैं यादें 
तन्हाई के सफ़र में एक सच्ची हमसफ़र हैं यादें 
ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा हैं यादें 
जिसके पास जीने कि वजह नहीं उसके लिए ज़िंदा रहने का एक सहारा हैं यादें 

लबों पे हँसी आँखों में नमी 
कभी किसी के पास होने का एहसास 
कभी साथ ना होने कि कमी
बीते हुए पलों कि एक धुंधली सी तस्वीर बना देती हैं यादें 
यूँ तो हर गुजरता लम्हा बन जाता है याद 
पर सिर्फ कुछ खास बीते लम्हों की गहराई में खो जाना 
हाँ.…कुछ ऐसी ही होती हैं यादें......!!!!
अक्सर बहुत सी बातें अनकही रह जाती हैं
बहुत सी ख्वाइशें अधूरी रह जाती हैं
ज़ज्बात लफ्जों में बयां हो नहीं पाते
और ज़िन्दगी बस यूँ ही गुजर जाती है
बहुत खुशनसीब होते हैं वो जिनके कुछ ख्वाब हो जाते हैं पूरे
किसी कि तो एक आरज़ू भी पूरी हो नहीं पाती है 

ज़िन्दगी 
एक हक़ीक़त जिसमे ज़ीना मजबूरी है 
एक ख्वाब जो ख्वाब में ही पूरा हो सकता है 
एक सवाल जिसका जवाब खुद एक सवाल है 
कुछ यादें जिन्हे बार बार जीने को दिल चाहे 
कुछ जज्बात जो कभी पूरे नहीं हो सकते