Amit Goyal

Amit Goyal

Monday, 10 March 2014

Yaadein
Remembering the short memories is the best way to live past...
ज़िन्दगी के पन्नों को फिर से पलटने का मौका हैं यादें 
कुछ अहसासों को फिर से जीने का मौका हैं यादें 
किसी के पास ना होने पर भी उसे महसूस करने का जरिया हैं यादें 
तन्हाई के सफ़र में एक सच्ची हमसफ़र हैं यादें 
ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा हैं यादें 
जिसके पास जीने कि वजह नहीं उसके लिए ज़िंदा रहने का एक सहारा हैं यादें 

लबों पे हँसी आँखों में नमी 
कभी किसी के पास होने का एहसास 
कभी साथ ना होने कि कमी
बीते हुए पलों कि एक धुंधली सी तस्वीर बना देती हैं यादें 
यूँ तो हर गुजरता लम्हा बन जाता है याद 
पर सिर्फ कुछ खास बीते लम्हों की गहराई में खो जाना 
हाँ.…कुछ ऐसी ही होती हैं यादें......!!!!

No comments:

Post a Comment